पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से कल होगा, हम सेमीफाइनल जीतने के लिए खेलेंगे
नई दिल्ली
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से गुरुवार को होगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा है कि उनकी टीम सेमीफाइनल में सिर्फ हिस्सा नहीं ले रही बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर-8 मुकाबले में हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहली बार क्वालीफाई किया। राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हरा चुकी है और अब सेमीफाइनल में अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। ट्रॉट ने माना है कि बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन उनको इससे समस्या नहीं है। वे पॉजिटिव हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में कुछ भी गंवाने के लिए नहीं है।
अफगानिस्तान के कोच जोनाथान ट्रॉट ने कहा, ''हमने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा नहीं खेला। मैं जानता हूं ये अच्छा विकेट नहीं था, लेकिन हमें एक रन लेने थे और गैप में शॉट को मारना था। मुझे लगता है कि बल्लेबाज थोड़ा नर्वस थे। लेकिन अब हम सेमीफाइनल में हैं और खिलाड़ी मिले हुए मौके को लेकर पॉजिटिव हैं। हम सिर्फ सेमीफाइनल खेलने नहीं जा रहे हैं बल्कि उसे जीतने के लिए खेलेंगे।''
'बुमराह की बॉलिंग वीडियो गेम जैसी है', विश्व कप में अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह से ज्यादा विकेट कैसे मिले?, गेंदबाज ने बताया
उन्होंने आगे कहा, ''हमें टूर्नामेंट में कई आसान और मुश्किल मैच खेलने को मिले। ये हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने में मदद करेगा। हालांकि कुछ चीजों को मजबूत करने की जरूरत है। हम इस महत्वपूर्ण मैच में अपना सब कुछ देंगे। ये हमारे लिए नई चुनौती है। मुझे लगता है कि हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और ये हमें खतरनाक बनाती है। और विपक्षी टीम पर काफी दबाव डालती है।''