मध्यप्रदेश

भितरवार में सीमांकन करने पहुंचे RI और पटवारी को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, थाने पहुंचकर बचाई जान

डबरा

ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के ग्राम जतर्थी में जमीन का सीमांकन करने पहुंचे आरआई और पटवारी को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीट दिया। साथ ही उनका मोबाइल भी छीना लिया। जैसे-तैसे वह ग्रामीणों से छूटकर भितरवार थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। घटना की जानकारी लगते ही डबरा से तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भितरवार थाने पहुंच गए।
 

जानकारी के अनुसार डबरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम जतर्थी में सोमवार को कृषक घनश्याम पुत्र पन्नालाल कुशवाहा निवासी ग्राम गड़ाजर तहसील भितरवार की करियावटि मौजे की जमीन का सीमांकन होना था। जिसके लिए आरआई अंकित शर्मा, पटवारी अजमेर सिंह गांव पहुंचे थे। जमीन का सीमांकन शुरू हुआ तो आवेदक की ओर से दिलीप कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा मौके पर थे। इसी दौरान अनावेदकगण सोनू गुर्जर, कल्याण गुर्जर, झुन्नु गुर्जर, ऐंदल गुर्जर, श्री राम गुर्जर, रग्गो गुर्जर, गोलू गुर्जर के साथ आधा दर्जन अज्ञात लोग आ गए, जिन्होंने बिना कोई बातचीत किए हुए आरआई और पटवारी के साथ मारपीट कर दी और उन्हें बंधक बना लिया। हंगामा हुआ तो उन्होंने जैसे-तैसे छूटकर वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और भितरवार थाने पहुंचे।

पुलिस थाने में दिए आवेदन में आरआई अंकित शर्मा ने बताया जब वह जमीन का सीमांकन कर रहे थे। इसी दौरान गुर्जर समुदाय के लोगों ने आकर लात घूंसों से मारपीट की और विरोध करने पर मोबाइल भी छीन लिया। पटवारी के साथ भी झूमाझटकी की गई। मारपीट के दौरान आरआई के शरीर और चेहरे पर भीकाफी चोटें आई हैं। इधर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक दर्जन के लगभग लोग आक्रोशित होकर आरआई के साथ मारपीट कर रहे हैं। साथ ही धमकी भी दे रहे हैं।

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसा करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी लगाते ही डबरा से तहसीलदार विनीत गोयल, नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया, भितरवार तहसीलदार राकेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी थाने पहुंच गए थे। भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि सीमांकन करने गए आरआई के साथ मारपीट हुई है। मामले में सात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button