Business

घरेलू शेयर मार्केट ने आज एक और इतिहास रच दिया, सेंसेक्स 78000 के ऐतिहासिक लेवल से महज 44 अंक दूर

नई दिल्ली
घरेलू शेयर मार्केट ने आज एक और इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स 78000 के ऐतिहासिक लेवल से महज 44 अंक दूर रह गया है। अभी 581 अंक ऊपर 77922 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 23700 से केवल 14 अंक दूर है। अभी 141 अंकों की दलांग के साथ 23679 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर में टॉप 3 प्राइवेट बैंकों के स्टॉक हैं। एक्सिस बैंक में करीब 3 फीसद, एचडीएफसी बैंक में 2.37 और आईसीआई बैंक में 1.83 पर्सेंट की तेजी है।

बेंकिंग स्टॉक्स के दम पर घरेलू शेयर मार्केट ने आज एक और इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स अभी 523 अंकों की उछाल के साथ 77864 पर है। कुछ देर पहले ही इसने 77882 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। इसी तरह निफ्टी भी 23668 के लेवल पर पहुंच गया और अभी 114 अंकों की छलांग लगाकर 23652 पर ट्रेड कर रहा है। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 188 अंकों की बढ़त के साथ 77529 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 39 अंक ऊपर 23577 के स्तर से आज 25 जून के कारोबार की शुरुआत की। दुनिया भर के शेयर बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 को मंगलवार को सपाट खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में टेक शेयरों में बिकवाली के कारण गिरावट दर्ज की गई।

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख संकेत इस प्रकार हैं
एशियन मार्केट: अमेरिकी टेक शेयरों में बिकवाली के बावजूद एशियाई बाजारों में ज्यादातर तेजी रही। जापान के निक्केई 225 में 0.19 प्रतिशत और टॉपिक्स में 0.7 प्रतिशत की तेजी रही। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.38 प्रतिशत और कोसडैक में 0.35 प्रतिशत की तेजी रही। हांगकांग हैंग सेंग सूचकांक वायदा में तेजी का संकेत मिला।

गिफ्ट निफ्ट : आज गिफ्ट निफ्टी 23,570 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी वायदा के पिछले बंद से लगभग 15 अंकों का प्रीमियम था। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक सुस्त शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: यूएस मार्केट की बात करें तो डॉऊ जोन्स एक महीने के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। डॉऊ जोन्स 257.99 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 39,408.32 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 15.73 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 5,448.89 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 190.19 अंक या 1.09 प्रतिशत गिरकर 17,499.17 पर बंद हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button