Uttar Pradesh

औरैया की शिवानी कुमारी बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रही हैं, इंस्‍टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स

औरैया
 यूपी का औरैया जिला तीन दशक पहले डाकुओं के कारण कुख्‍यात हुआ करता था। इनदिनों इस जिले की चर्चा कुछ अलग कारणों से हो रही है। दरअसल यहां की बिटिया शिवानी कुमारी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में जलवा बिखेर रही है। अपने बोलने की खास शैली के चलते शिवानी की हर तरफ चर्चा हो रही है। सोमवार को वह सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेडिंग में शामिल हो गई। टिकटॉक से वीडियो बनाने की शुरुआत कर छोटे पर्दे तक पहुंचने तक की शिवानी की सफलता छोटे जिले के युवाओं के लिए नजीर है। इंस्‍टाग्राम पर शिवानी के करीब 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यहां तक पहुंचने के लिए शिवानी कुमार को बहुत बुरे दिनों का सामना करना पड़ा है।

दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव आरियारी की रहने शिवानी कुमार पेशे से यूट्यूबर हैं। वह देहाती ब्लॉग बनाती हैं। शिवानी के पिता रामस्‍नेही की 2001 में बीमारी के चलते मौत हो गई। तब शिवानी मात्र 2 साल की थी। उसकी तीन बहनें हैं सुमन, रीना और दीना। भाई नहीं हैं। कड़ी मेहनत और लोगों के ताने सुनकर आज शिवानी ने अपनी ऐसी हैसियत बना ली है कि पूरे परिवार को संभाल रही है। शिवानी की मां उर्मिला बताती हैं कि शिवानी पहले टिकटॉक पर वीडियो बनाया करती थी। टिकटॉक बंद होने के बाद वह इंस्‍टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो डालने लगी। अपने अनोखे कंटेट के कारण शिवानी सोशल मीडिया पर हिट हो गई और पैसे कमाने लगी।

बहन को घर बनवाकर दिया गिफ्ट

उर्मिला के मुताबिक, पति के मौत के बाद उनकी 18 बीघे की जमीन कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर में फंस गई। उस पर स्‍टे आ गया। आधा खेत वह पहले ही बेटियों की शादी के लिए बेच चुकी थी। पैसे आने के बाद शिवानी ने गिरवी रखी अपनी जमीन छुड़वाई। उस पर नया घर बनवाया और अपनी बड़ी बहन सुमन को तोहफे में दे दिया। एक समय में दूसरे के खेतों में मजदूरी करने वाली शिवानी कुमारी आज टाटा नेक्‍सन कार से चलती हैं।

शिवानी ने गांव का नाम रोशन किया प्रधान: रीता तिवारी

शिवानी कुमारी की सफलता से औरैया के लोग बहुत खुश हैं। आरियारी गांव की प्रधान रीता तिवारी का कहना है कि शिवानी ने पूरे गांव के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। हर कोई शिवानी के संघर्ष और कामयाबी की मिसाल दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button