Uttar Pradesh
रोडवेज बस की टक्कर से कैराना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत
शामली
उत्तर प्रदेश के शामली में आज दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की माैत हो गई। बताया गया कि कैराना थानाक्षेत्र में रोडवेज बस के बाइक में टक्कर मारने से हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की माैत हुई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा तीनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। तीनों ही कैराना के रहने वाले थे।
सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे शामली रोड पर बायपास फ्लाईओवर के नीचे तेज गति से जा रही बस ने विपरीत दिशा से आ रही बुलेट बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया।