छत्तीसगढ़

किसान से रिश्वत लेते पकड़ाई महिला पटवारी

रायगढ़

राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला शुरुआत से ही है। जिसे जब जहां मौका मिलता है, पक्षकार को लूट लेता है। ऐसे ही एक प्रकरण में महिला पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है, जबकि किसान ने स्वयं यह वीडियो बनवाया है।

इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम ने पटवारी के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है। मिली जानकारी के मुताबिक कथित वीडियो में हलका पटवारी सुलोचना साव नजर आ रही हैं। उनके साथ बलिराम पटेल नामक किसान भी है।

दोनों के बीच बातचीत से पता चलता है कि किसान की भूमि से संबंधित कोई काम है। पटवारी पहले ही खर्चा देने की बात कहती है। इसके बाद आखिर में दोनों के बीच रकम को लेकर बात होती है।

पटवारी सुलोचना साव काम के एवज में और रुपए की मांग करती हैं। मिली राशि को अपर्याप्त बताती है। इस वीडियो के सामने आते ही पटवारियों में हड़कंप मच गया है।

एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने मामले में सख्त तेवर दिखाते हुए पटवारी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पटवारी को आफिस अटैच किया जा रहा है।

बतादें कि इससे पहले सरगुजा जिले के उदयपुर उदयपुर अनुविभाग कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। एससीबी ने शुक्रवार को राजस्व प्रकरण में आदेश पारित करने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसडीएम के साथ पूरे स्‍टाफ को गिरफ्तार किया।

एसीबी ने एसडीएम उदयपुर भागीरथी खांडे (बीआर खांडे), लिपिक धरमपाल, भृत्य अबीर राम तथा नगर सैनिक कविनाथ सिंह को रिश्‍वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। चारों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। समस्त आरोपितों की संपत्तियों के संबंध में भी एसीबी ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button