खेल

वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला, टीम सबसे पहले जिम्बाब्वे जाएगी

मुंबई

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह सुपर 8 में पहुंच चुकी है. सुपर 8 स्टेज में भारत को अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले खेलने हैं. भारतीय टीम का लक्ष्य इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म करना है. दरअसल भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है. तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीता था. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है.

वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा

देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल बिजी रहने वाला है. भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के बाद जुलाई से दिसंबर के दौरान कुल 9 टेस्ट, 11 टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. भारतीय टीम सबसे पहले जुलाई के महीने में जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जहां उसे 6 जुलाई से लेकर 14 जुलाई के दौरान पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी होगी. टी20 सीरीज के सभी पांचों मैच हरारे में खेले जाएंगे.

भारत के जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल
6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

जिम्बाब्वे के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है और अगस्त के पहले हफ्ते तक इस दौरे के होने की संभावना है. हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने दौरे का आधिकारिक शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया है.

….फिर बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और AUS से मैच

फिर भारतीय टीम सितंबर के महीने में अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी. वहीं अक्टूबर के माह में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है. फिर भारतीय टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाना होगा, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इसका एक मैच अगले साल 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया-भारत का टेस्ट कार्यक्रम:
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे-नाइट)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

2024 में टीम इंडिया का बाकी शेड्यूल
जुलाई: vs जिम्बाब्वे, पांच टी20 मैच
जुलाई-अगस्त: vs श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी20
सितंबर: vs बांग्लादेश, 2 टेस्ट और 3 टी20, (घरेलू)
अक्टूबर: vs न्यूजीलैंड, 3 टेस्ट, (घरेलू)
नवंबर-जनवरी: vs ऑस्ट्रेलिया, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button