रायपुर:कुछ न्यूज़ चैनल के माध्यम से लगातार यह न्यूज़ चलाया जा रहा है कि “मंत्री भाजपा के PA कांग्रेस के” लेकिन यह कहना कदापि सत्य नहीं है जिस प्रकार मंत्री शासन के ऐसे सदस्य होते हैं जो पार्टी बहुमत में जीतकर आती है एवं जीतने के बाद शासन के सदस्य बनते हैं चाहे वह कांग्रेस के हो या भाजपा के या किसी अन्य पार्टी से जनता के बहुमत मिलने के पश्चात किसी भी पार्टी को शासन बनाने का मौका मिलता है। ऐसे में शासन के मंत्री के निज स्थापना में अधिकारी और कर्मचारी को मंत्री के कार्यालय में कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है तो यह कहना गलत है कि मंत्री भाजपा के PA कांग्रेस के क्योंकि शासकीय अधिकारी और कर्मचारी किसी पार्टी के हिस्सा नहीं होते हैं । शासन के माध्यम से उनकी सेवाएं कहीं भी ली जा सकती है।
Check Also
Close
-
कलेक्टर ध्रुव ने एकलव्य विद्यालय का किया औचक निरीक्षणJanuary 28, 2023