खेल

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंदों में शतक जड़ा, 10 चौके और 8 छक्के लगाए

नई दिल्ली.
 भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने एक और धमाकेदार पारी खेल डाली. अंडर19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की है. बुधवार (24 दिसंबर) को लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास रच दिया. समस्तीपुर के 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जेएससीए ओवल ग्राउंड, रांची में सिर्फ 36 गेंद में शतक जड़ दिया. सूर्यवंशी बिहार की विजय हजारे ट्रॉफी टीम के उपकप्तान हैं.

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे के पहले दिन पहली ही पारी में आई. उन्होंने सिर्फ 36 बॉल का सामना करते हुए 10 चौके और 8 छक्के की मदद से ये शतक पूरा किया. 12वें ओवर में बिहार के उप कप्तान ने एक रन लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की. अनमोलप्रीत ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अहमदाबाद में 21 दिसंबर 2024 को पंजाब के लिए सिर्फ 35 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इस मुकाबले में अनमोलप्रीत 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंदों में 115 रन बनाकर नाबाद रहे.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है. पूर्व दिल्ली कैपिटल्स स्टार ने 8 अक्टूबर 2023 को एडिलेड में साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से तस्मानिया के खिलाफ सिर्फ 29 गेंदों में 100 रन पूरे किए थे.

वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की उम्र 24 दिसंबर 2025 तक 14 साल और 272 दिन है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button