विदेश

US में आएगा 9 तीव्रता का Megaquake … उठेगी 100 फीट ऊंची सुनामी, वैज्ञानिकों की स्टडी

कैलिफोर्निया
अमेरिका के पश्चिमी तट पर समंदर के अंदर एक फॉल्ट लाइन (Underwater Faultline) है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि ये फॉल्ट लाइन किसी भी दिन भयानक भूकंप और सुनामी ला सकता है. यह फॉल्ट लाइन 600 मील यानी करीब 966 किलोमीटर लंबी है. दक्षिणी कनाडा से उत्तरी कैलिफोर्निया तक.

वैज्ञानिकों ने हाल ही में इस समुद्री इलाके का नक्शा बनाया. अंडरवाटर मैपिंग की. इस इलाके को कैसकेडिया सबडक्शन जोन (Cascadia Subduction Zone) कहते हैं. आमतौर पर फॉल्ट लाइन दो हिस्सों में बंटी हुई होती है. लेकिन यह फॉल्ट लाइन चार टुकड़ों में बंट रही है. यह एक बड़े खतरे की निशानी है.

अगर यहां पर टेक्टोनिक प्लेटों में जरा सी भी हलचल हुई, तो यह फॉल्ट लाइन बड़े पैमाने पर जमीन के ऊपरी सतह पर भारी तबाही मचाएगा. इससे एक भूकंप के बाद कई और तीव्र भूकंप आने की आशंका है. वैज्ञानिकों का मानना है कि कैसकेडिया सबडक्शन जोन में इतनी ताकत है कि ये 9 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप ला सकता है.

क्या होगा अगर 9 या ज्यादा तीव्रता का भूकंप आया?

कैलिफोर्निया के सैन एंड्रियास फॉल्ट लाइन के पास 8.3 तीव्रता का भूकंप लाने की ताकत है. अब सवाल ये उठता है कि अगर 9 तीव्रता का भूकंप अमेरिका के पश्चिमी तट पर आता है तो इसका असर कितना होगा? कितनी तबाही होगी? अमेरिका के पश्चिमी तट पर 100 फीट या उससे ज्यादा ऊंची सुनामी लहरें उठेंगी.

इसकी वजह से 10 हजार लोगों के मारे जाने की आशंका है. इसके अलावा सिर्फ ओरेगॉन और वॉशिंगटन में 80 बिलियन डॉलर्स यानी 6.68 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होगा. सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद जमा पानी की वजह से फैलने वाली बीमारियों की वजह से कई मौते होंगी. यहां-वहां फैले शवों से बीमारियां पनपेंगी.

जापान में 2011 में ऐसे ही फॉल्ट लाइन ने मचाई थी तबाही

साल 2011 में जापान में भयानक भूकंप और सुनामी आई थी.  इसकी वजह कैसकेडिया सबडक्शन जोन जैसा ही फॉल्ट लाइन था. इसकी वजह से 9 तीव्रता का भूकंप आया. फिर आई भयानक सुनामी. जिसकी वजह से जापान में करीब 20 हजार लोग मारे गए थे. वैज्ञानिकों को चिंता है कि कैसकेडिया सबडक्शन जोन भी ऐसा ही कुछ करेगा.

आमतौर पर इस जोन में हर 500 साल में इतना बड़ा भूकंप आता है. पिछला वाला सन 1700 में आया था. यह बता पाना मुश्किल है कि अगला भूकंप कब आएगा. लेकिन जब भी आएगा… भयानक तबाही मचाएगा. क्योंकि कैसकेडिया के चार टुकड़े उसे अन्य फॉल्ट लाइन से ज्यादा खतरनाक बनाते हैं. यहां और स्टडी की जरूरत है.

एक टुकड़ा ज्यादा चिकना और फ्लैट… यानी खतरा ज्यादा

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के जियोफिजिसिस्ट हैरोल्ड टोबिन ने कहा कि हमें टाकोमा और सिएटल के पास इस फॉल्ट लाइन की और स्टडी करनी होगी. ताकि सही तबाही का अंदाजा लगाया जा सके. कैसकेडिया का यह टुकड़ा बाकी अन्य तीन टुकड़ों की तुलना में फ्लैट और चिकना है. इसकी वजह से ही भविष्य में भयानक भूकंप आ सकता है.

टोबिन ने बताया कि कैसकेडिया सबडक्शन जोन की वजह से आने वाली सुनामी वॉशिंगटन के तटीय इलाके को पूरी तरह से खत्म कर देगा. असर अंदर के इलाकों तक देखने को मिलेगा. लैमोंट डोहर्टी अर्थ ऑब्जरवेटरी की मरीन जियोफिजिसिस्ट और इस स्टडी की प्रमुख शोधकर्ता सुजैन कारबोट्ट ने बताया कि ये कैसकेडिया की नई स्टडी है. नए डेटा के साथ. हमने 1980 के दशक के डेटा का पुराना और घटिया डेटा इस्तेमाल नहीं किया है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button