साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ,समाज के विकास का लिया संकल्प

कोरबा (छत्तीसगढ़)
साहू समाज के सर्वागीण विकास—शिक्षा, व्यवसाय, संस्कृति, संगठन और सामाजिक उत्थान—को ध्यान में रखते हुए जिला कोरबा महानगर साहू संघ का गठन वरिष्ठजनों, युवाशक्ति और मातृशक्ति की उपस्थिति में किया गया। समाज में चुनाव प्रक्रिया को लेकर उठी आपत्तियों और अनियमितताओं के विरुद्ध लगातार शिकायतों के बाद समाज के प्रबुद्धजनों ने नए संघ के गठन का निर्णय लिया।
पूर्व जिला साहू संघ पर नियम विरुद्ध तहसील गठन, आजीवन सदस्यों का नाम विलोपन, मनमाने ढंग से नए नाम जोड़ने, प्रकरणों के अनुचित निपटारे और आय-व्यय में विसंगतियों के आरोप लगातार लगते रहे। प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को बार-बार निवेदन के बावजूद कोई कार्यवाही न होने पर समाजजन एकजुट हुए और जिला कोरबा महानगर साहू संघ का गठन किया।
नए संघ में सर्वसम्मति से जो पदाधिकारी चुने गए वे इस प्रकार हैं—
संरक्षक: गिरधारी लाल साहू,धनीराम साहू
अध्यक्ष: मनकराम साहू
कार्यवाहक अध्यक्ष: बालाराम
उपाध्यक्ष: पद्मिनी साहू, बद्रीप्रसाद साहू
संगठन सचिव: मदनगोपाल साहू
सचिव: पुनीराम साहू
कोषाध्यक्ष: मुन्ना साहू
सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी: रवीन्द्र साहू
इसके साथ ही 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन भी किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं और युवा उपस्थित थे। दमन साहू, दिनेश साहू, कृष्णा साहू, राधेश्याम साहू, संध्या साहू, खुशबू साहू सहित अनेक सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी। सभी ने मां कर्मा के समक्ष पूजा-अर्चना कर सत्यता और संगठन हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनकराम साहू ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से संगठन को मजबूत और प्रभावी बनाया जाएगा।




