खेलछत्तीसगढ़

राज्यस्तरीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप–2025 का सफल समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया दम…

दंतेवाड़ा


जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप–2025 का शनिवार को सफल समापन हुआ। यह प्रतियोगिता 05 एवं 06 दिसंबर को पुराना मार्केट स्थित इंदिरा स्टेडियम, दंतेवाड़ा में आयोजित की गई। सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर प्रो फाइट (बालक व बालिका वर्ग) में प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक मान. श्री चैतराम  अटामी और अध्यक्षता जिला पंचायत  अध्यक्ष के द्वारा किया गया।


साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका  अध्यक्ष पायल गुप्ता   (दंतेवाड़ा) एवं मान. श्री दीपक प्रसाद (अध्यक्ष, थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़) उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें जिला पंचायत,  और जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य शामिल रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर थाई बॉक्सिंग जैसे खेलों को ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

खिलाड़ियों में भारी उत्साह, रोमांचक मुकाबले

दो दिनों तक चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने फुर्ती, तकनीक और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया और खेल प्रेमियों ने विभिन्न बाउट्स का आनंद लिया। सब जूनियर से लेकर सीनियर वर्ग तक अनेक फाइट्स रोमांच से भरपूर रहीं।

सम्मान एवं पुरस्कार वितरण
खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए…

विजेता टीम दंतेवाड़ा की टीम रही।
वहीं उपविजेता टीम कोरबा की टीम हासिल किया।
तीसरे स्थान में दुर्ग की टीम अपना परचम लहराया।
समापन समारोह में निर्णायकों द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन दंतेवाड़ा के पदाधिकारियों ने विजेताओं को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए।
अतिथियों ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले के युवा खेलों में विशिष्ट पहचान बना रहे हैं, और इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं।

थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ तथा दंतेवाड़ा इकाई ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
साथ ही भविष्य में भी ऐसे आयोजन दंतेवाड़ा में कराने की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button