मध्यप्रदेश

सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पाली में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पाली में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

कुल मसरूका कीमती 1,41,500/- बरामद, प्रकरण में 01 आरोपी, 01 अपचारी बालक के विरूद्ध कार्यवाही

उमरिया
दिनांक 07.06.2024 को फरियादी ईश्वरदीन भट्ट उम्र 60 साल निवासी ग्राम बडेरी उमरिया हाल भृत्य कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पाली जिला उमरिया द्वारा थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 05.06.24 के सायं 06.00 बजे से एवं दिनांक 06.06.24 के सुबह 10.00 बजे के बीच कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पाली ऑफिस से अज्ञात चोर खिड़की एवं दरवाजा तोड़कर निम्नाकिंत सामान- कम्प्यूटर 02 नग, प्रिंटर 01 नग, कीबोर्ड, माउस, आफिस रिकार्ड कुल मसरूका कीमती 1,41,500/- चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान थाना प्रभारी पाली के नेतृत्व में विवेचना टीम द्वारा अज्ञात चोरो की पतारसी एवं मसरूका की बरामदगी हेतु प्रयास शुरू किये गये, प्रयास के दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घटना के समय संदेही फजल शाह उम्र 22 साल निवासी ग्राम गिंजरी पाली एवं एक अन्य संदेही अपचारी बालक को घटनास्थल के पास देखे गये है चूंकि अपचारी बालक के विरूद्ध पूर्व में थाना पाली में स्कूटी चोरी का अपराध दर्ज हुआ था यही इनके विरूद्ध संदेह को और अधिक बढ़ाता है । पुलिस द्वारा दोनो संदेही से बारीकी से पूछताछ की जाती है जिस पर आरोपियों द्वारा अपने ऐशो-आराम के खर्चे के लिये चोरी की बारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिस पर दोनो आरोपियो के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की गई है ।

गिरफ्तारी आरोपीः-
1. फजल शाह पिता आबिद शाह उम्र 22 साल निवासी ग्राम गिंजरी पाली
2. अपचारी बालक उम्र 17 साल 7 माह निवासी पाली ।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस पाली के निर्देशन में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक मदनलाल मरावी, उनि सरिता ठाकुर, सउनि अंजनी रजक, सउनि ताराचंद बघेल, सउनि शिवशंकर, प्र.आर. महेश मिश्रा, प्र.आर. शैलेन्द्र दुबे, प्र.आर. (चालक) अजय, आर. प्रमोद, आर. जितेन्द्र, आर. शाहबुल, आर. अमन की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button