मनोरंजन

मास्क टीवी ने मलयालम में बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीदे

मुंबई,

ओटीटी प्लेटफार्म मास्क टीवी ओटीटी ने मलयालम भाषा मे बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीद लिए हैं। मास्क टीवी ने जिन चार फिल्मों के राइट्स खरीदे हैं, उनमें मलयालम के सुपर स्टार अभिनेता मुमुट्टी की दो फिल्में और पृथ्वीराज की दो फिल्में शामिल हैं।

इन फिल्मों को हिंदी सहित अन्य भाषाओं में शीघ्र ही रिलीज करने की तैयारी चल रही है चारो ही फिल्मों के राइट्स मास्क टीवी ने अगले 99 सालों के लिए खरीद लिए हैं। मलयालम भाषा की जिन चार फिल्मों के राइट्स मास्क टीवी ने खरीदे गए हैं उनमें से थोप्पिल जोप्पन में मुमुट्टी, ममता मोहनदास, एंड्रिया जेरिमिया, कवियूर पोनम्मा, सलीम कुमार, सुरेश कृष्णा, और अक्षरा किशोर मुख्य भूमिका में हैं, तो दूसरी फिल्म यूटोपियाइले राजवू में मुमुट्टी के साथ जेवेल मेरी, जॉय मैथ्यू, एसपी श्रीकुमार, सुनील सुखदा, अनूप चंद्रन और इंद्रान्स आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है।

वहीं फ़िल्म जेम्स एंड ऐलिस में पृथ्वीराज सुकुमारन, वेदिका कुमार, किशोर सत्या, मंजू पिल्लई, नेदुमुदि वेणु, पार्वती नायर, साई कुमार एंड सिजोऊ वर्घेसे ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसी कड़ी में आखिरी फ़िल्म अमर अकबर एंटोनी में पृथ्वीराज, इंद्रजीत, जयसूर्या, नमिता प्रमोद ने मुख्य किरदार निभाया है। मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि जल्द ही इन चारों फिल्मों के डबिंग का काम पूरा करके इसे रिलीजिंग के लिए शेड्यूल किया जाएगा। ये चारों ही बेहतरीन फिल्में हैं और इनसे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। फिल्में समाज और सिनेमा जगत के लिए मिसाल के तौर पर याद की जाएंगी और इन्हें लोग लम्बे अरसे तक याद रखेंगे। मास्क टीवी ओटीटी अपने विविधताओं के लिए ही जाना जाता रहा है और आगे भी इन्हीं विविधताओं के लिए ही जाना जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button