Uttar Pradesh

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उप्र में आज से 14 जून तक ये 14 ट्रेनें कैंसिल, 50 रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट

लखनऊ

आठ से 14 जून तक लखनऊ से चलने वाली झांसी और मेरठ इंटरसिटी समेत 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इस दौरान लखनऊ जं.-मानकनगर और ऐशबाग-मानकनगर रूट पर नई रेल लाइन की कमिशनिंग के तहत प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। साथ ही इस दौरान नई रेल लाइन पर रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण का काम भी करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मेगा ब्लाक लिया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या में एक हफ्ते तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस बीच यात्री ट्रेनों की सही जानकारी के लिए 139 नंबर डायल करें।

ये ट्रेनें 9 से 14 निरस्त रहेंगी
– 9 से 14 जून तक 11109/11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।
– 09 से 14 जून तक 22453/22454 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस।
– 09 जून को 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर स्पेशल।
– 11 जून को 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि स्पेशल।  
– 09 से 14 जून तक 12179/12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।
– 09 जून को 07389 बेलगावि-गोमती नगर स्पेशल।
– 11 जून को 07390 गोमती नगर-बेलगावि स्पेशल।
– 10 जून को 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल।
– 11 जून को 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल।
– 11 जून को 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल।
– 12 जून को 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल।

 

11 जून से लेकर 25 जून तक 20 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

जबकि चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और छह: ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलाने की घोषणा कर दी है।

वहीं आद्रा मंडल में किए जाने वाले विकासात्मक कार्यों के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होगी।
ये ट्रेनें इस दिन रहेंगी रद

11, 14, 16, 21, 23, 24 और 25 जून को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल ।

23, 24, और 25 जून को ट्रेन नंबर 12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस ।

23 जून को ट्रेन नंबर 08677/08678 बिष्णुपुर-धनबाद-बांकुरा मेमू स्पेशल ।

23 जून को ट्रेन नंबर 08646/08645 बांकुरा-मयनापुर-बांकुरा मेमू स्पेशल ।

23 और 25 जून को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ।

23 जून को ट्रेन नंबर 18027/18028 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर एक्सप्रेस ।

12 और 23 जून को ट्रेन नंबर 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल ।

24 और 25 जून को ट्रेन नंबर12885/12886 शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस ।

24 और 25 जून को ट्रेन नंबर 08684/08683 आद्रा-गारबेटा-आद्रा मेमू स्पेशल ।

24 और 25 जून को ट्रेन नंबर 08676 आद्रा-बिष्णुपुर मेमू स्पेशल ।

25 और 26 जून को ट्रेन नंबर 08675 विष्णुपुर-आद्रा मेमू स्पेशल ।

ये ट्रेनें इन तिथियों में शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलेगी

23 और 25 जून को ट्रेन नंबर 18024/18023 गोमो-खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा तक होगा।

24 जून को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन पुरूलिया तक होगा।

11 जून को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।
ये रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

23 और 25 जून को ट्रेन नंबर 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर होते हुए होगा।

23 जून को ट्रेन नंबर 03466 दीघा-माडा टाउन स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल-जॉयचंडी पहाड़ होते हुए होगा।

12, 14, और 16 जून को ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होते हुए होगा।

 
14 ट्रेनें कम दूरी तक चलेंगी
– 09 व 11 जून को 19715 जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज तक ही आएगी।
– 10 व 12 जून को 19716 गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर की जगह पर कानपुर अनवरगंज से चलाई जायेगी।
– 11 से 14 जून तक 12003/12004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. की जगह पर चारबाग स्टेशन पर आएगी और यहीं से जाएगी।
– 08 जून को 20921 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन पर आएगी।
– 09 जून को 20922 लखनऊ जं.-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस चारबाग से जाएगी।
– 11 से 14 जून तक 12531/12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस बादशाहनगर से आएगी और जाएगी।
– 11 से 14 जून तक 05086 लखनऊ जं.-शाहगढ़ स्पेशल डालीगंज से चलेगी।
– 11 से 14 जून तक 05489 सीतापुर जं.-लखनऊ जं. स्पेशल डालीगंज तक आएगी।
– 11 से 14 जून तक 15069/15070 ऐशबाग-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी और आएगी।
– 11, 12 व 14 जून को 12529/12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी और आएगी।

9 ट्रेनें देरी से चलाई जाएगी

– 08 जून को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस 01:45 घंटा लेट चलेगी।
– 10 जून को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस 04 घंटे लेट चलेगी।
– 11 जून को चलने वाली 12108 सीतापुर जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 03 घंटे लेट चलेगी।
– 13 जून को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चलेगी।
– 13 जून को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलेगी।
– 13 जून को चलने वाली 12533 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तीन घंटे लेट चलेगी।
– 11 जून को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रास्ते में एक घंटा लेट होगी।
– 12 जून को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस 15 मिनट की देरी से चलेगी।
– 13 जून को चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रास्ते सवा घंटे लेट होगी।

  ये ट्रेनें मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते

– 08 जून को चलने 05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल।
– 09 जून को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल।
– 10 जून को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस।
– 10, 12 व 14 जून को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस।
– 09, 11 व 12 जून को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस।
– 10 जून को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस।
– 09 जून को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस।
– 10, 12 व 13 जून को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस।
– 11 व 13 जून को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस।
– 11 व 13 जून को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस।
– 11 व 13 जून को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस।

ये भी ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
ट्रेन नंबर 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल,  22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रे, 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 05304 महबूबनगर-गोरखपुर, 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस मैलानी-डालीगंज-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button