खेलछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में थाई बॉक्सिंग के वार्षिक बैठक(2025) एवम् पदाधिकारियों का चयन एवं शपथ ग्रहण


आज 14/9/2025 दिन रविवार को रायपुर शांतिनगर के विमतारा के प्रांगण में खेल कार्यकारिणी थाई बॉक्सिंग की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक संगठन की कार्यप्रणाली वार्षिक प्रतिवेदन तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग के गिरी राव जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवम साथ में खेल से जुड़े अपने अनुभव को संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण के समक्ष साझा किए।
बैठक में सर्व सम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारीयो का चयन किया गया।
अध्यक्ष मिनल चौबे(महापौर रायपुर)

उपाध्यक्ष रविन्द्र साहू
संरक्षक _प्रहलाद रजक
सचिव दीपक प्रसाद, सहसचिव अजीत शर्मा
कोषा अध्यक्ष_ राजेश कुमार

मीडिया,लीगल प्रभारी _भूपेंद्र तिवारी
तकनीकि समिति _रामकुमार पाण्डेय, कोच समिति महेश देवांगन,
रेफरी कमिट नीतू राजपूत, अनुशासन कमिट जे पी राजू।
सदस्य गण के रूप में, राहुल चौधरी, संदीप शाह, अभिषेक तिवारी,साहिल रात्रे,मोहन प्रसाद, प्रगति उपाध्याय चुने गए।
थाई बॉक्सिंग को छत्तीसगढ़ में बढ़ावा देने के लिए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिए।
रविन्द्र साहू ने उपाध्यक्ष पद ग्रहण करते हुए अपने खेल जीवन के बहुमूल्य अनुभव संगठन के साथ साझा किए।साथ में कार्यक्रम का उद्बोधन भी साहू जी ने अच्छे से किए। उन्होने खेलो के महत्व अनुशासन और निरंतर अभ्यास की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उनके अनुभव से उपस्थित सदस्यों को प्रेरणा मिली और खेल के प्रति समर्पण तथा उत्साह को और बढ़ावा मिला।
सचिव पद ग्रहण कर दीपक प्रसाद ने कम उम्र में ही खेलो के प्रति अपने गहरे समर्पण और निष्ठा का परिचय दिया।उनकी ऊर्जा और सकारात्मक सोच ने, न केवल संगठन को मजबूती प्रदान की है , बल्कि खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का श्रोत बनी है।खेल भावना को आगे बढ़ाने में उनका योगदान सराहनीय और अनुकरणीय है।
थाई बॉक्सिंग छत्तीसगढ़ इकाई के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली कि वे संगठन के नियमों का पालन करेंगे। तथा थाई बॉक्सिंग खेल के उन्नयन एवं प्रचार_ प्रसार के लिए सतत् प्रयत्नशील रहेंगे।
अंत में उपाध्यक्ष महोदय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया।

Related Articles

Back to top button