खेल

T20 WC से पहले ICC रैंकिंग में अक्षर पटेल-अर्शदीप सिंह ने लगाई छलांग

मुंबई

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय बचा है, ऐसे में आईसीसी ने इस फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग जारी की है। आईसीसी टी20 की ताजा बॉलिंग रैंकिंग में भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल दो खिलाड़ियों को फायदा मिला है। अक्षर पटेल एक पायदान की छलांग लगाकर टॉप-3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन पायदान की छलांग लगाई है। वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन को 5 पायदान का नुकसान हुआ है जिस वजह से अक्षर पटेल टॉप-3 में पहुंचे हैं। अक्षर (660) अब पहले पायदान पर विराजमान इंग्लैंड के आदिल रशिद (722) और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (687) से पीछे हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में ये फायदा भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी ताजा रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है। बता दें, वेस्टइंडीज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका का तीन मैच की टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया है, वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज जारी है।

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में 84 रनों की शानदार पारी खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को एक पायदान का फायदा हुआ है, वहीं 8वें से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं जॉनी बेयरस्टो 8 पायदान की छलांग लगाकर 36वें नंबर पर हैं। वहीं इसी मैच में 45 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमन 6 पायदानों की छलांग लगाकर 51वें नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार यादव फिलहाल नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं।

साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों को टी20 रैंकिंग में फायदा मिला है। बैटिंग रैंकिंग में ब्रैंडन किंग पांच पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए, जॉनसन चार्ल्स 17 पायदान और काइल मेयर्स 12 पायदान की छलांग लगाकर क्रमश: 20वें और 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के प्लेयर ऑफ सीरीज रहे गुडाकेश मोती 84 पायदान की लंबी छलांग लगाकर बॉलिंग रैंकिंग में 27वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button