छत्तीसगढ़
गोगुंडा की पहाड़ी में हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में भाग खड़े हुए नक्सली
सुकमा
गोगुंडा की पहाड़ी में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोगुंडा की पहाड़ी पर नक्सली कमांडर जगदीश समेत भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली मौजूद हैं। सूचना पर सुकमा से डीआरजी के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। जवान जब इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए, मुठभेड़ रुकने के बाद जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है, जवान जब लौटेंगे तब पता चल पाएगा।